Home उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का अयोध्या 3 से बड़े ऐलान

योगी आदित्यनाथ का अयोध्या 3 से बड़े ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि फैजाबाद जनपद का नाम बदलकर आयोध्या किया जाएगा. अयोध्या में दीपोत्सव महोत्सव को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या किया जाएगा. इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में एक नया मेडिकल कॉलेज खोलने की बात भी कही जो श्रीराम के पिता राजा दशरथ के नाम पर होगा।

योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में तीसरा जो सबसे बड़ा ऐलान किया उसके अनुसार अयोध्या में भगवान श्री राम के नाम पर एक नए एयरपोर्ट की स्थापना भी की जाएगी। आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों मीडिया से बात करते हुए कहा था कि “धैर्य रखिए अयोध्या में आपको खुशखबरी जरूर मिलेगी”।

बता दें अयोध्या के दीपोत्सव महोत्सव में अतिथि के तौर पर दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किमजोंग सुक भी शामिल हुई हैं.

Exit mobile version