यूपी को 8500 करोड़ का पैकेज देने पर सीएम योगी ने पीएम मोदी को बोला थैंक यू…

1275

सूबे के मुखिया

Advertisement
योगी आदित्यनाथ ने चीनी उद्योग के लिए 8500 करोड़ रुपये के पैकेज तथा इलाहाबाद के फाफामऊ में गंगा नदी पर 6 लेन के नए पुल के निर्माण के केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए थैंक्स बोला है। यह जानकारी आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने

दिया।।

मुख्यमंत्री योगी कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास में निरन्तर प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन एवं केंद्र सरकार का सहयोग मिल रहा है। मंत्रिमण्डल के निर्णयों से प्रदेश की तरक्की और खुशहाली की राह पुख्ता होगी।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है और प्रधानमंत्री द्वारा चीनी उद्योग के लिए घोषित पैकेज से चीनी उद्योग सुदृढ़ होगा तथा गन्ना किसानों का बकाया भुगतान संभव होने से राज्य के गन्ना किसानों को भी लाभ मिलेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि इलाहाबाद में गंगाजी पर 6 लेन के नए पुल के निर्माण से इलाहाबाद हेतु आवागमन आसान होगा। प्रयाग में होने वाले महाकुम्भ मेला के दौरान अधिक से अधिक श्रद्धालुओं का प्रयाग पहुंचना आसान हो जाएगा। इससे प्रयाग की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। आपको बताते चले कि पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने इलाहाबाद के फाफामाऊ में राष्ट्रीय राजमार्ग-96 पर गंगा नदी पर 9.9 किलोमीटर लंबे 6 लेन के पुल के निर्माण की परियोजना को आज स्वीकृति प्रदान की है। इस परियोजना पर 1948.25 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस परियोजना की निर्माण अवधि तीन साल है और इसके दिसंबर, 2021 तक पूरा होने का अनुमान है।