यूपी के हर थानों में अब तैनात होंगे 4 इंस्पेक्टर
दिल्ली के तर्ज पर अब यूपी में भी हर थानों में 4 इंस्पेक्टर तैनात होंगे।आपको बताते चले आज DGP ओपी सिंह ने आदेश जारी कर ये जानकारी दी।हर थानों पर अब एक इंस्पेक्टर, एडिशनल इंस्पेक्टर एडमिन, एडीशनल इंस्पेक्टर ला एंड आर्डर, एडीशनल इंस्पेक्टर क्राइम तैनात होंगे और सभी के कार्य अलग अलग विभाजित किए जायेंगे।यूपी DGP ने तत्काल अनुपालन के आदेश जारी किया हैं।
Advertisement