यूनिवर्सिटी की प्रवेश समिति ने लिए कई अहम निर्णय

468

विवि प्रवेश समिति की एक बैठक आज कुलपति प्रो विजय कृष्ण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें निम्नलिखित निर्णय लिए गए

Advertisement

1. विधि संकाय में इंटीग्रेटेड कोर्स में प्रवेश के लिए प्रो सुधीर कुमार श्रीवास्तव को संयोजक नामित किया गया है। शीघ्र ही इसका विस्तृत कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।

2. बार काउंसिल के नए निर्देशों के मुताबिक एलएलबी में 320 सीटों के स्थान पर अब 300 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा।

3. शोध पाठ्यक्रम में विवि कर्मचारी पाल्यों के लिए सुपरन्यूमेरी कोटा निर्धारित करने के लिए विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रो जितेंद्र मिश्रा के संयोजन में एक कमेटी गठित हुई। डीन आर्ट्स और डीन साइंस इसके सदस्य होंगे।

4. एम एड में अंतिम काउंसिलिंग के लिए 3 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई।

5. गुरु गोरक्षनाथ नर्सिंग कालेज में बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए कालेज को ही अधिकृत कर दिया गया।