युवक का आरोप पुलिस ने लिए निर्माण के नाम पर 30 हजार।

664

गोरखपुर। गगहा थाना क्षेत्र के हाटा बाजार निवासी गिरजेश मद्धेशिया की 17 डिसमिल जमीन इसी ग्राम सभा में स्थित है गिरिजेश का आरोप है कि मैं अपनी जमीन पर निर्माण करवा रहा था तभी प्रधान पुत्र ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया।
मैं थाने पर गया तो थाने पर मुझे बुरी तरह से टॉर्चर किया गया व ₹50 हज़ार का डिमांड भी किया गया ।

Advertisement

मैं किसी तरह ₹30 हजार की व्यवस्था किया और उन्होंने कहा कि ठीक है जाओ काम कराओ जिसका वीडियो भी ₹20 हजार देने और ₹10 हजार 2 घंटे बाद देने का मेरे पास वीडियो में वॉइस रिकॉर्डिंग मौजूद है रिकॉर्डिंग में स्पष्ट है कि मैं जिसे पैसा दे रहा हूं वह अपने उच्च अधिकारी से फोन पर बोला कि ₹20 हजार मिल चुके हैं और ₹10 हजार 2 घंटे बाद देने के लिए बोल रहे हैं।

पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि भूमाफियाओं के संरक्षण में पुलिस ने मुझे जबरन टॉर्चर करके धनउगाही किया और मेरा निर्माण भी अभी तक नहीं हो सका है और लोग मुझे धमकियां दे रहे हैं कि अब तुम्हें देख लेंगे।