यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे की शिकार हुई कार, बसने से पहले उजड़ गया परिवार
ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार सुबह यहां एक कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मामला रबूपुरा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि कार में दादरी निवासी अंकुर पुत्र संतोष गुप्ता, उसकी मंगेतर नेहा और नेहा का भाई हैप्पी और बहन दीक्षा दादरी से आगरा जा रहे थे।
इस बीच उनकी कार एक ट्रक से टक्करा गई, जिससे मौके पर ही अंकुर, नेहा और उसके भाई की मौत हो गई। जबकि बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।