मौसम ने बदला मिजाज आज भी हो सकती है हल्की बारिश

500

पश्चिमी विक्षोभ में चलते उत्तर पश्चिम के पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बारिश ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदल दिया है रविवार को दिन में निकली चमकदार धूप शाम होते-होते बादलों की आवश्यक में बेबस हो गई और शाम ढलते ही बादल इस कदर प्रभावित हुए की गरज चमक के साथ जाड़े के इस मौसम में पहली बार जमकर जमी पर उतरे हालांकि चंद मिनटों के लिए हुई बारिश लेकिन आसमान में बादलों की मौजूदगी देर रात तक बनी रही मौसम विभाग के अनुसार इस बारिश से अभी तो तापमान पर भी असर नहीं पड़ेगा लेकिन कोहरा छुटने के बाद तापमान गिरेगा और ठंड बढ़ेगी.
मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडे ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ तेजी से नेपाल से होकर तिब्बत की ओर बढ़ रहा है ऐसे में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है सोमवार को भी बनी रहेंगी हालांकि इस बारिश बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश तक सिमट कर रह जाएगा लेकिन इससे वातावरण की नमी समाप्त हो जाएगी इसके बाद पहाड़ों से आने वाली पछुआ हवा तापमान को गिरा देगी और कुछ दिन के लिए गलन भरी ठंड का सामना गोरखपुर वासियों को करना पड़ सकता है.

Advertisement