मोदी ने जनकपुर से अयोध्या वाया गोरखपुर बस सेवा को दिखाई हरी झंडी
गोरखपुर।
अपने नेपाल दौरे के पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जनकपुर-अयोध्या बस सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी शर्मा ओली के साथ मिलकर संयुक्त रूप से इस बस सेवा को हरी झंडी दिखाई।ये बस नेपाल के जनकपुर से यूपी के गोरखपुर होते हुए अयोध्या जाएगी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और जनकपुर का नाता अटूट है और मैं सौभाग्यशाली हूं।पीएम मोदी ने कहा,”ये एक ऐतिहासिक पल है कि नेपाल के प्रधानमंत्री स्वयं काठमांडू से यहां आए और मेरा स्वागत-सम्मान किया”।मैं नेपाल सरकार का, राज्य सरकार और नगर सरकार का और आदरणीय पीएम का आभार व्यक्त करता हूं। नेपाल ने जो सम्मान दिया है, वो हजारों वर्षों की परंपरा और सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों का सम्मान है।आपको बताते चले कि आज रात 11 बजे बस गोरखपुर पहुँचेगी जिसके बाद उसमें बैठे लोग और अधिकारी विश्राम करेंगे।जनकपुर से अयोध्या बस सेवा शुरू करने का मक़सद सीता जी के माईके और ससुराल को जोड़ना हैं जिससे यहां पर टूरिस्ट की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी।