Home न्यूज़ मोदी के शासन काल में देश का चौतरफा विकास हुआ: देवेंद्र...

मोदी के शासन काल में देश का चौतरफा विकास हुआ: देवेंद्र प्रताप सिंह

गोरखपुर।केन्द्र और प्रदेश की मोदी व योगी सरकार की सभी योजनाएं आमजनता , किसानों , गरीबो और मजदूरो के हित में लागू की गई है । पांच वर्षो में देश का चौतरफा विकास हुआ है ।

गोरखपुर में एम्स की स्थापना के साथ ही गांव तक बिजली , पानी , सड़क , रसोई गैस , आवास और शौचालय सहित सभी जन सुविधाएं बिना किसी भेदभाव के पहुचाने में हम कामयाब रहे । ये बातें एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिहं ने क्षेत्र के सिसायल , बासूडिहा , गम्भीरपुर , कोठा , हटवा , गरयाकोल , रियांव , अहिरौली ,राउतपार , हाटाबाजार , मजुरी आदि गांवो में जनसम्पर्क के दौरान कही ।

उन्होने कहा कि देश का हर व्यक्ति मोदी को फिर से प्रधान सेवक के रूप में देखना चाहता है । श्री सिंह ने बासगांव क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान के पक्ष में जनसम्पर्क किया और लोगों को भाजपा का समर्थन करने की अपील किया ।इस दौरान विकास सिहं , जीतबहाल , डॉ. सुमन्त सिहं , लालू सिहं , अवनीश प्रताप सिहं , लड़डू सिहं , हलचल सिहं , रविन्द्र प्रजापति , पंकज सिहं , मनोज सिहं आदि मौजूद थे ।

Exit mobile version