प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में किसान कल्याण रैली को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत बांग्ला भाषा से की। रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर चुटकी ली। दरअसल, जिस मैदान में प्रधानमंत्री रैली को संबोधित कर रहे हैं, यहां ममता बनर्जी भी रैली करनेवाली हैं। पीएम ने कहा कि मैं ममता दीदी का भी आभार व्यक्त करता हूं जो उन्होने मेरा स्वागत करने के लिए झंडे लगाए और खुद भी मुझे लेने के लिए आईं।
मिदनापुर रैली में भाषण से पहले पीएम मोदी भीड़ को दीवार से नीचे उतरने कि हिदायत देते हुए नजर आए। उन्होंने इस दौरान अपने भाषण को कुछ देर के लिए रोक दिया। पीएम के भाषण के दौरान पंडाल का एक हिस्सा गिर गया जिसकी वजह से 22 लोग जख्मी हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाषण समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री अस्पताल पहुंचे जहां घायलों को भर्ती कराया गया है।