गोरखपुर।
गगहा थाना क्षेत्र के करवल मझगांवा निवासी शेषनाथ यादव पुत्र शंखराज यादव मझगाँवा चौराहे पर एक दुकान पर कार्य करता है ।शनिवार की शाम करीब चार बजे गांव के ही एक व्यक्ति ने शेषनाथ से मोटरसाइकिल ,मांगी मना करने पर वह आग बबूला हो गया और गाली गुप्ता देने लगा जिससे दोनो मे कहासुनी हुई स्थानीय लोगो ने बीच बचाव किया। वहीं दोनो युवक चले गए पुनः रात्रि करीब 9:30 बजे पुनः मझगांवा गांव के ही दो युवक असलहे के साथ श्याम वसत्रालय व किराना की दुकान पर पहुंचे और फायरिंग करने लगे ।लोग दहशत मे आ गये अभी कुछ समझ पाते तब तक यह दोनो युवक अपने एक और साथी के साथ शेषनाथ यादव के घर पहुँचे और वहां भी फायरिंग की ।गोली की आवाज सुनकर परिजन घर मे घुस गये और इसकी सुचना 100 न पर दी ।लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले फायर करने वाले युवक फरार हो चुके थे ।शेषनाथ ने अपने ही गाँव के दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर दे दी है तो वहीं दूसरी तरफ पूर्वांचल व्यापार मंडल करवल मझगांवा के अध्यक्ष श्याम नारायण गुप्ता ने भी व्यापारियों के साथ गगहा थाने पर पहुंच कर दुकान पर फायरिंग करने वाले युवकों पर मुकदमा दर्ज करते हुए व्यापारियों की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की ।आरोपी युवक अपराधी है और उसके खिलाफ कई मुकदमे पंजीकृत है । जब कि गगहा थाने से मझगांवा बाजार की दूरी महज 500 मीटर ही है ।उसके बाद भी अपराधियों के हौंसले बुलन्द है ।समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नही हुआ था पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।