मुख्यमंत्री योगी के शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मछली पकड़ जताया विरोध

1416

गोरखपुर।

Advertisement

विरोध प्रदर्शन तो आपने बहुत देखा होगा और सुना होगा मगर आज जो योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में देखने को मिला वो वाकई अनोखा विरोध प्रदर्शन हैं।असल में पिछले दिनों हुए गोरखपुर में बारिश की वजह से पूरा शहर जलमग्न हो गया था जिसके बाद नगर निगम के झूठे वायदों की पोल खुल गयी थी। आज फिर हुई बारिश ने शहर के तमाम गली मोहल्लों को जलमग्न कर नगर निगम के मुँह पर तमाचा जड़ा हैं।जिसके बाद गोरखपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध प्रदर्शन अनोखे ढंग से किया।

कार्यकर्ताओं ने बारिश की वजह से लगे सड़को पर पानी में मछली पकड़ सरकार का विरोध किया।गोरखपुर के कांग्रेस महासचिव अनवर ने बताया कि सीएम सिटी होने के बाद भी जिले के जिम्मेदार अधिकारी जल जमाव से निजात के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं किये।जब बारिश का समय आया तो नालियों की चौड़ीकरण और जल निकासी का इंतजाम करने में जुट गए।वही न तो नालिया बनी और ना तो जल जमाव से निजात मिला।महानगर की जनता जल जमाव से त्रस्त है,जनता की प्रतिनिधि बनकर कांग्रेसी आज जल जमाव में मछली मार कर उनकी पुख्ता इंतजाम पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है।