मुख्यमंत्री योगी के शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मछली पकड़ जताया विरोध
गोरखपुर।
विरोध प्रदर्शन तो आपने बहुत देखा होगा और सुना होगा मगर आज जो योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद में देखने को मिला वो वाकई अनोखा विरोध प्रदर्शन हैं।असल में पिछले दिनों हुए गोरखपुर में बारिश की वजह से पूरा शहर जलमग्न हो गया था जिसके बाद नगर निगम के झूठे वायदों की पोल खुल गयी थी। आज फिर हुई बारिश ने शहर के तमाम गली मोहल्लों को जलमग्न कर नगर निगम के मुँह पर तमाचा जड़ा हैं।जिसके बाद गोरखपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध प्रदर्शन अनोखे ढंग से किया।