मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिन की हार्दिक बधाई…
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 68वां जन्मदिन हैं और प्रधानमंत्री मोदी जन्मदिन को मनाने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक बधाई दी है।अपने बधाई संदेश में सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं प्रभावी नेतृत्व में देश लगातार प्रगति के रास्ते पर अग्रसर है।सीएम योगी ने कहा कि उनके मार्गदर्शन में देश निरंतर तरक्की कर रहा है। विश्व पटल पर भारत की एक नई पहचान बनी है।आज सभी देश भारत का सम्मान करते हैं और प्रधानमंत्री के नेतृत्व के कायल हैं. सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने विगत चार वर्षों में ‘सबका साथ-सबका विकास’ की अवधारणा को अपनाते हुए देश के सभी वर्गों के विकास और उन्नति के लिए कार्य किया है।सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार पीएम मोदी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को आत्मसात करते हुए प्रदेश की जनता के विकास के लिए कार्य कर रही है।उन्होंने विश्वास जताया कि इसी प्रकार भविष्य में भी पीएम मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार जनता की सेवा करती रहेगी. उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई दी है।