मुख्यमंत्री के निर्देश पर हियुवा के अध्यक्ष समेत 4 पर मुकदमा
गोरखपुर:जमीन पर कब्जा करने के मामले में कार्रवाई न करने के लिए थानेदार पर दबाव बनाने और धान की फसल कटवाने के आरोप में हिंदू युवा वाहिनी के भटहट ब्लाक अध्यक्ष कपिल त्रिपाठी सहित चार नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध गुलरिहा थाने में बुधवार को मुकदमा दर्ज हो गया है।
पीडि़त के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करने के बाद उनके निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है। चोरी, धोखाधड़ी और धमकी देने की धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया है
गुलरिहा इलाके के सलेमपुर निवासी राजू गुप्त जंगल जैनपुर में जमीन के एक कोने में टिनशेड डाल रखा है जिसमे कभी आराम करते हैं, जमीन के बाकी हिस्से में खेती करते हैं।राजू ने यह जमीन वर्ष 2004 में रजिस्ट्री कराया था। तभी से उस पर काबिज हैं।