मुंबई में कमला मिल्स कंपाउंड के पास निर्माणाधीन इमारत में लगी आग, फायर ब्रिगेड मौके पर

332

मुंबई में आग लगने की घटना फिर सामने आई है वहां कमला मिल्‍स कंपाउंड के पास स्थित एक निर्माणाधीन इमारत की ऊपरी मंजिल पर आग लगी है। आग काफी जबर्दस्त बताई जा रही है। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।

Advertisement

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। मुंबई के लोअर परेल इलाके में स्थित कमला मिल्‍स एक व्‍यस्‍तम व्‍यावसायिक परिसर है, जहां कई कंपनियों के दफ्तर हैं।वहां पर राहत और बचाव कार्य जारी है,आग कैसे लगी यह अबतक साफ नहीं हुआ है और किसी के हताहत होने की भी कोई खबर नहीं हैं। ये आग एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग की उपरी मंजिल पर लगी है जिसे बुझाने की कोशिशें की जा रही हैं।