मुंबई का सफ़र होगा आसान, तीन समर स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे

396

यात्रियों की सहूलियत के लिए रेल प्रशासन ने मुंबई के लिए तीन समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। दो ट्रेनें गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस तथा एक ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए चलेगी।
बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर समर स्पेशल 13 अप्रैल से
(82909/82910) बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक समर स्पेशल सात फेरों में चलेगी। बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल 13, 20, 27 अप्रैल, 4, 11, 18, एवं 25 मई (प्रत्येक शनिवार) को बांद्रा टर्मिनस से सुबह 6.40 बजे चलकर बोरीवली, वापी, सूरत, बड़ोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर गंगापुर सिटी दूसरे दिन भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जंक्शन, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ (उत्तर रेलवे), गोंडा, बस्ती होकर गोरखपुर शाम 6.20 बजे पहुंचेगी।

Advertisement

वापसी यात्रा में समर स्पेशल गोरखपुर से 14, 21, 28 अप्रैल, 05, 12, 19 एवं 26 मई (प्रत्येक रविवार) को रात 9.20 बजे चलकर तीसरे दिन बांद्रा टर्मिनस सुबह 9.20 बजे पहुंचेगी। ट्रेन में जनरेटर यान के दो, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के चार तथा साधारण श्रेणी के चार कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।