मिलावट खोरो की वजह से कहीं सुनी ना पड़ जाए दीवाली..

334

रत्नेश पांडेय

Advertisement

गोरखपुर।

त्योहारों का मौसम आ गया है कुछ दिन बाद पूरे देश भर में धूमधाम से दिवाली मनाई जाएगी। जहां लोग दीवाली की खुशियां मनाने की तैयारियों में लगे हुए हैं वही दूसरी तरफ मिलावटखोर इस खुशी में भंग डालने की तैयारी में हैं। मिलावट खोरो के हौसले कुछ इस तरह बुलंद हैं कि प्रशासन के मुस्तैदी के बाद भी वो अपने इस करतूत को अंजाम दे रहे हैं। आपको बताते चले कि त्योहारों में लोग खोआ से बनी मिठाई खाना पसन्द करते हैं पर जिस तरह से इन सब चीजों में मिलावटी की जा रही हैं उससे ये साफ हैं कि इन मिलावट को रोको किसी के जान की कोई परवाह नहीं। प्रशासन को चाहिए कि ऐसे लोगो पर सख्त कदम उठाए जिससे भविष्य में ऐसी चीजें न हो।