माया शंकर शुक्ल के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को दी गुई श्रद्धांजलि

421

गोरखपुर। जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में सेना के जवानों की शहादत के गम में आज पूरा हिंदुस्तान डूबा हुआ है शहर से लेकर गांवों तक लोग शहीद हुए जवानों के परिवार के साथ दुख की घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं जगह जगह कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं आतंकवाद विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं देश जानना चाहता है कि आखिर इस घटना की प्रतिक्रिया क्या होगी इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला पंचायत सदस्य अंतर्राष्ट्रीय पहलवान माया शंकर शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में हाटा बाजार चौराहे पर कैंडल मार्च निकाल के शोक सभा आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों के साथ ग्रामीण अंचल के लोग मौजूद थे लोगों का कहना है कि सरकार जब तक घटना का मुंह तोड़ जवाब नहीं देगी तब तक जवानों के परिवार को शांति नहीं मिलेगी देश आज सदमे के साथ प्रतिशोध की आग में पूरी तरह से चल रहा है जिसका खामियाजा पड़ोसी देश पाकिस्तान को भुगतना होगा जो आतंकवाद में अपनी जमीन और सेना का इस्तेमाल करता है।

Advertisement