मामखोर दंगल प्रतियोगिता लगातार 30वें वर्ष सफल आयोजन को तैयार

816

गोरखपुर। यूं तो मामखोर कई मामलों में इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराते आया है वही एक और नाम जुड़ा है इस गांव से कुश्ती का हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 अक्टूबर को दुर्गा मंदिर के प्रांगण में विशाल दंगल का आयोजन किया जा रहा है यह दंगल प्रतियोगिता इस साल 30 वर्ष के सफल आयोजन के लिए अंतिम तैयारी को मुर्त दे चुकी है

Advertisement

मामखोर की दंगल प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाओं को सुशोभित कर चुकी है इसी अखाड़े से निकल कर पहलवान माया शंकर शुक्ल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का झंडा बुलंद किए हुवे है वर्तमान में वह कुश्ती संघ के सचिव के पद को सुशोभित कर रहे हैं वहीं राजनीति में भी एक कुशल मुकाम अर्जित किए हुए हैं।

इस अखाड़े में दिल्ली हरियाणा वाराणसी सोनभद्र गाजीपुर गोरखपुर इलाहाबाद कानपुर के अलावा क्षेत्री पहलवान भी बढ़-चढ़कर बड़े पैमाने पर हिस्सा लेंगे।