मानसरोवर मंदिर पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान शिव का किया दर्शन..

451

गोरखपुर।

Advertisement

गोरखपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दोपहर गोरखनाथ स्थित मानसरोवर मंदिर पहुंच भगवान शिव और सभी देवी देवताओं का दर्शन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरगदवा स्थित एक निजी प्रतिष्ठान में सोलर प्लांट का लोकार्पण करने के बाद सीधे गोरखनाथ स्थित मानसरोवर मंदिर पहुँचे। जहां उन्होंने भगवान शंकर और सभी देवी देवताओं का दर्शन किया। योगी आदित्यनाथ ने मानसरोवर मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को पूरे परिसर का साफ सफाई करने का निर्देश दिया।उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी मंदिरों की साफ सफाई अत्यंत आवश्यक है। इस कार्य में लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री के साथ ग्रामीण विधायक विपिन सिंह जवाहरलाल कसौधन बल्लू राय व गोरखनाथ मंदिर के कई साधु संत मौजूद रहे।