Home देश दुनिया मां की दूसरी शादी पर बेटे ने मैसेज लिखकर कहा “मां, हैप्पी...

मां की दूसरी शादी पर बेटे ने मैसेज लिखकर कहा “मां, हैप्पी मेरिड लाइफ”

एक मां द्वारा दूसरी शादी करने पर उसके बेटे द्वारा लिखा मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। मामला केरल का है जहां एक मां ने दूसरी शादी की तो बेटे ने अपने माँ के लिए बधाई संदेश लिखा। केरल के रहने वाले गोकुल श्रीधर ने अपनी मां की दूसरी शादी पर उन्हें बधाई दी थी और फोटो भी पोस्ट की. उनके फेसबुक पोस्ट पर एक दिन में ही 3100 से अधिक कमेन्ट आए और 3500 लोगों ने शेयर किया.

गोकुल ने लिखा- मेरी मां की दूसरी शादी हुई. मैंने इसके बारे में काफी सोचा कि क्या मुझे नोट लिखना चाहिए. आखिरकार, यह ऐसा वक्त है जब काफी लोग दूसरी शादी को स्वीकार नहीं करते.

बेटे ने आगे लिखा- संदिग्ध और नफरत से यहां न देखें. एक महिला जिसने मेरे लिए अपनी जिंदगी को अलग करके रखा. उन्होंने दुःखद शादी में काफी कुछ झेला है. पीटे जाने के बाद उनके माथे से खून निकलने लगता था, मैंने कई बार पूछा कि वह क्यों इसे सहन कर रही हैं. उन्होंने कहा था कि वह मेरे साथ रहना चाहती हैं, इसलिए झेल रही हैं.

गोकुल ने लिखा- आखिरकार मैंने एक दिन मां के साथ घर छोड़ दिया. मां के भी कई सपने थे और वह काफी ऊंचाई फतह करना चाहती थी. मैं और कुछ नहीं कहना चाहता. मैंने महसूस किया कि यह कुछ ऐसा है जिसे छिपाए नहीं रखना चाहिए. मां, हैप्पी मेरिड लाइफ.

Exit mobile version