मां की डांट से नाराज होकर बेटी ने लगाई फांसी..

776

बासगाँव।

Advertisement

किसी बात को लेकर आजकल के युवाओं में आक्रोश इतनी तेजी से बढ़ रही है कि वह अपनी जान देने में भी देर नहीं लगा रहे।मामला बांसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम भुसवल का हैं जहां मगरू गौड़ की 12 साल की छोटी बेटी अंकिता गौड़ ने फांसी लगा के जान दे दी।बताया जा रहा हैं कि आज सुबह किसी बात को लेकर माँ ने उसे डांट लगाया था जिससे अंकिता को गुस्सा लग गया और उसने फांसी लगा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच कर रही हैं।