मां की डांट से क्षुब्ध युवक ने पी लिया कीटनाशक दवा

693

सहजनवां थाना क्षेत्र के बेलवाड़ाडी में मां की डांट से क्षुब्ध युवक ने कीटनाशक दवा पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन आनन-फानन में सीएचसी सहजनवां लेकर आए, जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पिपरौली चौकी के ग्राम सभा बेलवाड़ाडी निवासी राम प्रवेश का 22 वर्षीय पुत्र जगत नारायण मां के साथ घर पर रहता है, जबकि उसके पिता मुम्बई में रहकर पेंट-पालिश का काम करते है। रविवार को दोपहर में जगत नारायण को उसकी मां ने किसी बात को लेकर डांट फटकार लगाई। माँ की डांट से नाराज युवक खेत में डालने के लिए रखा गया कीटनाशक दवा धीरे से पी लिया। दवा पीने के बाद हालत बिगड़ने लगी तो परिजन इलाज के लिए सीएचसी सहजनवां लेकर आए मगर हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Advertisement