महिला से चेन छीनकर भाग रहे उचक्के को पब्लिक ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया
गोरखपुर।
Advertisement
आये दिन शहर में लूटपाट,छिनौति कर के फरार हो जाने जैसे कांड सुनने को मिलते रहते है पर आज बाइक सवार उचक्का पब्लिक के हाथ चढ़ गया।मामला गोरखपुर के शाहपुर थाना अंतर्गत सरस्वती पुरम लेन 5 जेल बाईपास रोड के पास हैं जहां एक महिला माया सिंह पत्नी प्रवीण चंद सिंह निवासी सोनबरसा बाजार अहरौली किसी काम से आई थी।