महिलाओं के लिए मिसाल हैं वंदना यादव,चेहरा जलने के बाद भी बनी मिस इंडिया रनरअप

808

अगर इंसान के अंदर अपने लक्ष्य को हासिल करने का लगन और जज्बा है तो तूफ़ान भी उसे नही रोक सकता। ऐसी ही कुछ दर्द भरी कहानी है गोरखपुर की रहने वाली वंदना यादव की जो अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूर्ण निष्ठा से लगी रही और और डीसी मिस इंडिया रनरअप बनी ।

Advertisement

वंदना यादव बचपन से ही खूबसूरत थी और मॉडलिंग में अपना करियर बनाना चाहती थीं उनकी सुंदरता के सभी कायल थे लेकिन 2017 में उनके जीवन में कुछ ऐसा हुआ कि उनके सपने को तोड़ दिया। वंदना किचन में खाना बना रही थी तभी अचानक कुकर के फटने से उनके बायीं तरफ का चेहरा और माथा भी बुरी तरह जल गया जिसके बाद उनका इलाज कराया गया लेकिन उसके बाद भी वो खूबसूरती उनकी वापस नही आ पायी।वंदना के चेहरे पर आज भी टाँके के निशान है। जब वो अस्पताल से लौटी तो लोगों के ताने ने उसे झकझोर कर रख दिया लेकिन हिम्मत नही हारी और अपने लक्ष्य पर डटी रहीं।

अपने सपने को हासिल करने की लगन और जज्बा हो तो इंसान किसी भी बुलंदी को छू सकता है। आज उसी चेहरे के सहारे उसने डीसी मिस इंडिया-2019 रनरअप बनकर सभी की जुबान बंद कर दी।

वंदना यादव की इस कामयाबी की सब तारीफ कर रहे हैं।गोरखपुर के राजेंद्र नगर के ललितापुर इलाके में रहने वाली वंदना ने बताया कि जब वंदना अस्पताल से लौटी तो वह बुरी तरह से टूट चुकी थी,इस दौरान उसके चेहरे देखकर लोगों ने ताने भी मारने शुरू कर दिए कि बड़ी खूबसूरत बनती थी, अब टूट गया घमंड, अब इसकी शादी कैसे होगी,लेकिन माता पिता और भाई के सपोर्ट से मैं अपने आप को संभाली और आज इस मुकाम पर पहुंची हूँ।