Home न्यूज़ महराजगंज,कुशीनगर सहित इन जिलों में आज जमकर हो सकती हैं तेज बारिश

महराजगंज,कुशीनगर सहित इन जिलों में आज जमकर हो सकती हैं तेज बारिश

प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी हैं।कुछ दिन से हो रही रुक रुक कर बारिश ने लोगों को राहत पहुँचायी हैं।मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस समय चक्रवाती हवाएं चल रही हैं, जिसके कारण कई इलाकों में लगातार तेज बारिश हो रही है।मौसम विभाग ने बताया कि करीब एक हफ्ते तक राजधानी में मौसम खुशनुमा रहेगा।मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।मौसम विभाग ने बताया कि लखनऊ, इलाहाबाद, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, बांदा और कानपुर में हल्की बारिश होने के अनुमान हैं, जबकि रामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, श्रावस्ती, बलरामपुर, महराजगंज, बिजनौर और कुशीनगर में तेज बारिश हो सकती है।

Exit mobile version