महंत योगी आदित्यनाथ ने रामनवमी पर 101 कन्याओं की पूजा की

585

सीएम योगी आदित्‍यनाथ रामनवमी पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे हैं. उन्‍होंने यहां गोरखनाथ मंदिर में नवमी की पूजा की। चैत्र नवरात्र की नवमी पर उन्‍होंने गोरखनाथ मंदिर में कन्‍याओं और बटुक भैरव के पांव पखारकर उनका पूजन किया. मुख्‍यमंत्री मंदिर पर मनाए जा रहे रामोत्‍सव में शामिल हो रहे हैं. चैत्र नवमी के अवसर पर योगी ने गोरखनाथ मंदिर पर 101 कन्याओं को पैर धूल कर कराया भोजन सभी कन्याओं को दिया दक्षिणा.

Advertisement