मधुमिता हत्याकांड में सजा काट रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी हुए आईसीयू में भर्ती

1295

मधुमिता हत्याकांड उम्र कैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी आईसीयू में भर्ती कराए गए हैं।अमरमणि त्रिपाठी को मेडिकल कॉलेज से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। यहां उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है। बता दें कि अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी दोनों ही मधुमिता हत्याकांड में उम्रकैद की सज़ा काट रहे हैं।आईसीयू में भर्ती अमरमणि की स्वास्थ्य के बारे में जानकारी के लिए जेल प्रशासन ने नेहरू चिकित्सालय के एसआईसी को पत्र लिखकर रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों की टीम से इस पर रिपोर्ट मांगी गई थी।चिकित्सकों के रिपोर्ट के आधार पर अमरमणि को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।बताया जा रहा है कि,बीते सप्ताह पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की तबियत खराब हो गई थी। जिसके बाद उन्हें 27 जून को बीआरडी के आईसीयू बेड नम्बर 3 पर भर्ती कराया गया था। डॉक्टर के मुताबिक उनके पैरों की नसों में दर्द, चलने में दिक्कत, हाई शुगर,बुखार और उल्टी की परेशानी थी।

Advertisement