मदरसा विद्यालय के बच्चों को ले जा रही टाटा मैजिक नाले में पलटी, 2 को मामूली चोट

578

गोरखपुर । पिपराइच थाना क्षेत्र के कुसमौल उर्फ बड़हरा के पास आज सुबह स्कूली बच्चों से भरी टाटा मैजिक नाले में पलट गई, जिसमें दो बच्चों को चोट आई । मैजिक में 30 बच्चों के सवार होने की सूचना है । इस घटना में सभी बच्चे बाल बाल बच गए।
बताया जा रहा है कि टाटा मैजिक का स्टेरिंग राड टूटने से यह हादसा हुआ। आस पास के ग्रामीणो के सहयोग से किसी तरह बच्चों को निकाला गया।
टाटा मैजिक मदरसा वारसिया आलिया स्कूल, कुसमौल की थी जिसको ड्राइवर अलीम चला रहा था।

Advertisement