मकान मालिक के शिकायत पर पकड़ी गई नकली जंक लिक्विड बनाने की मिनी फैक्ट्री

367

कुशीनगर: कुशीनगर के पडरौना शहर के समीप स्थित जंगल विशुनपुरा गांव में एक नकली जंक लिक्विड बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गयी। इस फैक्ट्री पर पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर छापामारी की।

Advertisement

मुकेश अपने परिवार वालों के साथ लुधियाना रहता है।उसने अपने खाली मकान को अपने रिश्तेदार को रहने के लिए दे दिया था।कुछ दिन पहले जब वह लौटा तो पता चला की मुकेश का रिश्तेदार कुछ अन्य लड़कों के साथ नकली जंक लिक्विड की फैक्ट्री चला रहा है। मुकेश ने इसका विरोध किया तो उसके रिश्तेदार और अन्य ने 10 हजार रूपये देने की बात के साथ फैक्ट्री चलाने का भरोसा दिलाया।

मुकेश को संदेह हुआ और वह अपने मकान में फैक्ट्री न चलने की जिद पर अड़ा रहा।इसके बावजूद भी आरोपित नही मानें तो मुकेश ने एसपी से शिकायत की। एसपी के निर्देश पर पडरौना कोतवाली ने नकली जंक लिक्विड बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी की जिसके दौरान गैलन,शीशी और भी सामग्री बरामद हुई।वहीं आरोपी कारोबारी फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।