Home न्यूज़ भूटान सरकार अपने देश में भी लागू करेगी RuPay कार्ड: पीएम नरेंद्र...

भूटान सरकार अपने देश में भी लागू करेगी RuPay कार्ड: पीएम नरेंद्र मोदी

दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने भूटान की पंचवर्षीय विकास योजना सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की. इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि भूटान के विकास में भारत हमेशा की तरह एक भरोसेमंद मित्र और साझेदार की भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा कि भारत, भूटान की 12वीं पंचवर्षीय योजना में 4500 करोड़ का योगदान देगा. यह योगदान भूटान के आर्थिक विकास में मदद करेगा. मोदी ने कहा कि मुलाकात के दौरान हाइड्रो प्रोजेक्ट्स में सहयोग की समीक्षा की गई. मांगदेचू प्रोजेक्ट पर काम पूरा होने वाला है. हम दोनों सभी प्रोजेक्ट्स को और अधिक गति देना चाहते हैं. इसरो द्वारा बनाया जा रहा ग्राउंड स्टेशन का प्रोजेक्ट जल्दी पूरा होने वाला है. भूटान सरकार अपने देश में RuPay कार्ड को लागू करेगी. भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत पहुंचे हैं. तीन दिवसीय इस यात्रा के पहले दिन भूटानी पीएम ने विदेश सचिव विजय गोखले से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की. इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया था, ‘पुरानी प्रगाढ़ मित्रता. भूटान के प्रधानमंत्री डॉक्टर लोतेय शेरिंग का केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रसाद शुक्ल ने स्वागत किया. वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के न्योते पर तीन दिन की भारत यात्रा पर आए हैं. भारत और भूटान आपस में राजनयिक संबंधों की स्थापना के 50 वर्ष पूरा होने का जश्न मना रहे हैं.

Exit mobile version