भारी बारिश का असर, अभी से तेवर दिखाने लगीं नदियां

1445

गोरखपुर । गोरखपुर आसपास के जनपदों में लगातार दो दिन से हो रही भारी बारिश के बाद नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है हालांकि बाढ़ बचाव का कार्य कहीं भी तेजी से देखने को नहीं मिल रहा है इस बार की बाढ़ को देखते हुए अगर यही स्थिति यथावत रही तो बाढ़ की आपदा से बचा जाना काफी मुश्किल हो जाएगा।
गोरखपुर व देवरिया में गोर्रा व राप्ती तथा बस्ती में घाघरा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है।
गोरखपुर जिले में राप्ती के जलस्तर में कुछ वृद्धि हुई है। देवरिया जनपद में बाढ़ बचाव के लिए 60 चौकिया बनाई गई है । जिसमें रुदपुर मे 14 बाढ़ चौकिया बनाई गई है। जिनमे मात्र एक चौकी पिड़रा मैच देखने को मिली बाकी चौकियां फाइलों की शोभा बढ़ा रहे हैं।
गोरखपुर देवरिया जनपद का सीमांकन स्थापित किए हुए 17 किलोमीटर लंबे तिघरा मराक्षी अतिसंवेदनशील तटबंध पर बोल्डर पिचिंग का कार्य अबतक नही पूरा हो सका है।

Advertisement