भाभी जी घर पर हैं’ फेम सौम्या टंडन ने शेयर की बेटे की पहली झलक..
टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ की अनीता भाभी से घर-घर में पहचान बनाने वाली सौम्या टंडन मां बन गई हैं. उन्होंने 18 जनवरी को बेटे को जन्म दिया है. हाल ही में सौम्या ने पति के साथ बेटे की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. तस्वीर में सौम्या और उनके पति दोनों बेटे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं. सौम्या ‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल से काफी वक्त से जुड़ी हुईं हैं. प्रेगनेंसी के चलते वो काफी दिनों से शो से दूर हैं.
लेकिन सौम्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपने वर्कआउट की फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. सैम्या ने हाल ही में अपने बेबी बंप के साथ भी कई क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. सैम्या सिर्फ टीवी पर ही नहीं बल्कि फिल्मों में काम कर चुकीं हैं. वो 2007 में करीना कपूर के साथ ‘जब वी मेट’ में उनकी बहन के किरदार में नजर आ चुकीं हैं. सौम्या ने साल 2016 में बॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह संग शादी की थी. शादी से पहले दोनों कई सालों तक रिलेशनशिप में भी रहे थे.