अभी उन्नाव के विधायक के मामले से खासी फज़ीहत झेल रही भाजपा इससे निकलने की कोशिश कर ही रही है कि बलिया के विधायक सुरेंद्र सिंह नया बवाल खड़ा करने पर आमादा है।
बैरिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि ये विपक्षी राष्ट्रविरोधी हैं. इनका आका, किसी का इस्लाम में बैठा है, किसी का इटली में बसता है. 2019 का चुनाव इस्लाम बनाम भगवान होने जा रहा है. इसलिए भारत के लोगों, तय कर लेना कि इस्लाम जीतेगा या भगवान जीतेगा.
इससे पहले सुरेंद्र सिंह कुलदीप सिंह सेंगर के समर्थन में सामने आए गए थे. और पीड़िता के ही चरित्र पर उँगली उठाने लगे थे।
भजपा के तमाम कोशिशों के बावजूद उसके विधायक बेलगाम होते चले जा रहें है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो भाजपा के नेताओं की बड़बोली 2019 में भाजपा को भारी पड़ सकती है।