खोराबार इलाके में बृहस्पतिवार को भाजपा नेता के स्कूल में सामूहिक नकल का भंडाफोड़ हुआ। रामपुर पड़ाव स्थित योगी पंडित राम मूर्ति मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में पुलिस व प्रशासन की टीम की ओर से की गई छापेमारी में बाहर से लिखी गई आठ उत्तर पुस्तिकाएं मिली जिसमें से 3 कापियों पर रोल नंबर नहीं लिखे थे। पुलिस ने इस मामले में स्कूल के प्रधानाचार्य , केंद्र व्यवस्थापक, 3 शिक्षक समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है
डीआईओएस गोरखपुर ने कहां है यह मामला गंभीर है स्कूल को काली सूची में डाल दिया गया है भविष्य में इससे परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा साथ ही थाने पर तहरीर देकर नौ पर FIR दर्ज कराई गई है।
भाजपा नेता चिंतामणि पांडे उनकी पत्नी तथा स्कूल प्रबंधक कीर्ति पांडे के आवास पर पुलिस ने छापेमारी भी की हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले वे फरार हो गए।