भदोही में धमाका, 11 लोगों के मौत की खबर

445

उत्तर प्रदेश के भदोही में शनिवार की सुबह एक फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. इस पूरी घटना में अभी तक 11 लोगों के मौत की खबर आ रही है. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जबकि मारे गए लोगों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया है. पुलिस के मुताबिक चौरी क्षेत्र के रोटहां गांव निवासी इरफान मंसूरी पटाखा बनाने और बेचने का काम करता हैं.
इरफान ने अपने मकान में ही पटाखा बनाने की फैक्ट्री बना रखी थी. इसके अलावा भूतल पर पटाखे की दुकान भी थी. शनिवार की सुबह तकरीबन 11 बजे मकान में जोरदार ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट के चलते आसपास के दो मकानों में भी दरारें आ गईं. विस्फोट इतना तगड़ा था कि घरों की दीवारें 100 मीटर दूर तक गिरे.मौके पर पहुंचे डीएम राजेंद्र प्रसाद के मुताबिक मलबे के अंदर कुछ और लोग दबे हैं. घटना किस कारण से हुई, ये अब तक साफ नहीं हो पाया है. गौरतलब है कि ओड़िशा के बालेश्वर जिले में वर्ष 2017 दीपावली से एक दिन पहले पटाखों की एक अवैध फैक्ट्री में विस्फोट होने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई थी. धटना नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही थी.

Advertisement