ब्रेकिंग न्यूज़: सहजनवां में बेटे ने की माँ की हत्या!
गोरखपुर।
Advertisement
सहजनवां में एक औरत की हत्या कर दी गयी बताया जा रहा हैं कि बेटे ने ही अपने माँ की हत्या कर दी। सूत्रों के अनुसार श्यामदेव यादव की पत्नी सुराती देवी उम्र 65 बर्ष की हत्या उसके सगे बेटे ने कर दिया।हत्यारे बेटे ने मां की आँख भी फोड़ दिया और मुँह के जबड़े को भी फाड़ दिया।सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया ।सहजनवा थाना क्षेत्र के हड़हा उर्फ सोनबरसा का मामला।