बोरवेल में गिरी तीन साल की मासूम, बचाव अभियान जारी

572

मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक निवासी उमेश नंदन प्रसाद साव की तीन साल की नतनी सन्नो फिसल कर बोरवेल में गिर गई. जिसके बाद परिजनों में कोलाहल मच गया. बच्ची को बोरिंग से बाहर निकालने का प्रयास जारी है. सदर अस्पताल के डॉक्टर फैज सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पल पल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उनके अनुसार बच्ची की स्थिति ठीक है.ताजा जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.जेसीबी मशीन से 32 फीट नीचे गड्ढा किया जा चुका है. बच्ची 42 फीट नीचे फंसी हुई  है. जिला प्रशासन की टीम मौके पर कैंप कर रही है.परिजन जब बच्ची को बाहर निकालने में असफल हो गये तो घटना की सूचना स्थानीय थाना और अन्य पदाधिकारियों की दी गयी. जिसके बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी खगेशचंद्र झा, एएसपी हरिशंकर कुमार, बीडीओ डॉ पंकज कुमार तथा कोतवाली और पूरबसराय ओपी पुलिस मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए.

Advertisement