बोगीबील ब्रिजः 21 साल में बनकर तैयार हुआ पुल, 120 साल तक सारी आपदा सहने में सक्ष

345

देश का सबसे लंबा रेल और रोड ब्रिज बनकर तैयार हो गया है. दो मंजिला बने इस पुल पर एक साथ ट्रेन और गाड़ियां दौड़ सकती हैं. असम में डिब्रूगढ़ के पास ब्रह्मपुत्र नदी पर बने इस डबल डेकर रेल और रोड ब्रिज का उद्घाटन 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस पुल को बोगीबील ब्रिज का नाम दिया गया है. इस पुल को तैयार करने में तकरीबन 5900 करोड़ रुपए की लागत आई है.

Advertisement