बैंक के नाम पर फर्जीकाल करने वाले जालसाजों से सावधान किया शाखा प्रबंधक ने

394

हाटाबाजार. गगहा विकास खण्ड के ग्रामसभा ठठौली के पंचायत भवन में बुधवार को यूको बैंक गगहा द्वारा शिविर लगाकर लोगों को बैंक के नाम पर फर्जीकाल करने वालो के बारे में बताते हुए सावधान रहने की हिदायत दी । गगहा के ठठौली ग्रामसभा में स्थित यूको बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक द्वारा प्रत्यायित यूको बैंकशाखा – गगहा के शाखा प्रबंधक संदीप कुमार ने शिविर में आये ग्रामीणों को बैंक के नाम पर फर्जीकाल करने वालो से सावधान रहने की हिदायत दी है उन्होंने बताया कि बैंक की तरफ ऐसा कोई काल नहीं किया जाता है आप सभी लोग अपना गोपनीय जानकारी किसी को न बताएं ।

Advertisement

कार्यक्रम में यूको बैंक के सहायक प्रबंधक शमशाद अनवर ने शिविर में आये ग्रामीणों को बताया कि आप लोगों के पास कोई भी फोन करके आधार कार्ड का नम्बर और एटीएम कार्ड का गोपनीय नम्बर मांगे तो नहीं बताए । बैंक इस तरह कि सूचनाएं फ़ोन कर नहीं पूछता है आप सभी लोग अपनी गोपनीयता किसी को न बताएं । शिविर का संचालन कर रहे ठठौली ग्रामसभा के प्रधान रणवीर सिंह उर्फ हलचल सिंह ने शाखा प्रबंधक वह सहायक प्रबंधक को इस तरह के शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करने के लिए बधाई के पात्र हैं वहीं शिविर में आये ग्रामीणों को आभार व्यक्त किया है । इस अवसर पर आलोक ,पवन, रजंय सिंह, सुनील सिंह, रिंकू सिंह, रामानंद , सत्यवान सिंह ,जितेन्द्र , कलावती,सिवाती देवी,सुशीला, सुनीता,लक्ष्मीना,विन्द्रा देवी,चम्पा देवी सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद थे।