बैंक ऑफ बड़ौदा,देना बैंक और विजया बैंक के विलय को केंद्र ने दी हरी झंडी..

381

केंद्र सरकार ने 3 बैंकों के विलय पर मंजूरी दे दी है वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को बड़ा फैसले लेते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा,विजया बैंक और देना बैंक के विलय का एलान किया।तीनों बैंकों को मिलाकर बनने वाला नया बैंक SBI और ICICI के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बनेगा।बैंकों में सुधार और पुनर्गठन पर विचार के लिए बनी अल्टरनेटिव मैकेनिज्म कमेटी ने फैसला किया इस कमेटी के अध्यक्ष वित्त मंत्री अरुण जेटली है और रेल मंत्री पीयूष गोयल,रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण इसमे सदस्य हैं।सरकार का दावा है कि इस फैसले के बाद से बैंकिंग सेवा के क्षेत्र में तीनों बैंक के सामूहिक भाषा का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे ना सिर्फ ग्राहकों को फायदा होगा बल्कि बैंकिंग क्षेत्र भी ज्यादा प्रभावी तरीके से काम कर पाएगा।

Advertisement