बेलीपार पुलिस ने वाहन लिफ्टर सद्दाम को किया गिरफ्तार..

529

गोरखपुर।

Advertisement

बेलीपार पुलिस ने 17.7. 2018 को मुकदमा संख्या 315 /18 के तहत दर्ज मुकदमे में अभियुक्त सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है.आज पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ज्ञान प्रकाश चतुर्वेदी ने पत्रकारों को बताया कि वाहन लिफ्टर सद्दाम को बेलीपार पुलिस में वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है इसके पास से तीन दो पहिया वाहन बरामद किया गया है पुलिस ने महावीर छपरा काला बाग मोड़ पर इसे गिरफ्तार किया उन्होंने बताया कि सद्दाम पर इसके पहले दो अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं।

बरामद की गई गाड़ियां
UP 53 BQ 5343 स्प्लेंडर बेलीपार थाने
UP 53 BE 4894 डिसकवर गधा थाने
जबकि UP 53 BV 8814 होंडा शाइन कैंट थाने से कनेक्ट हुई है।