Home न्यूज़ बीजेपी कार्यकर्ताओं का खत्म होगा इंतजार। बीजेपी आज करेगी प्रत्याशी का ऐलान।

बीजेपी कार्यकर्ताओं का खत्म होगा इंतजार। बीजेपी आज करेगी प्रत्याशी का ऐलान।

नीतीश गुप्ता
गोरखपुर।

गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए पर्चा दाखिल करने का अंतिम तिथि 20 फरवरी है,और सभी पार्टीयों ने अपने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है परन्तु लोगो की निगाहें बीजेपी पर टिकी है कि आखिर बीजेपी किसको अपने पार्टी की तरफ से मैदान में उतारेगी। गोरखपुर लोकसभा की सीट इसलिए मायने रखती है क्योंकि यहां से अभी तक योगी आदित्यनाथ सांसद रहे है और 2017 में उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के बाद योगी ने मुख्यमंत्री का पद सम्भाल लिया। लोगो को तभी से इंतजार था कि आखिर गोरखपुर की संसदीय सीट अब योगी के बाद किसको विरासत में मिलेगा। हालांकि अभी तक बीजेपी ने किसी प्रत्याशी का नाम घोषित नही किया है परन्तु अफवाह जरूर है कि टिकट योगी के करीबी को ही मिलेगा। सूत्रों की माने तो योगी आदित्यनाथ सूबे के मुख्यमंत्री जरूर है परन्तु महंत होने की वजह से वो गोरखपुर नही छोड़ना चाहते और इसी के लिए योगी किसी अपने ऐसे करीबी को टिकट दे सकते है जो उनके इशारों पर ही चले।
आपको बताते चले कि बीजेपी के तरफ से सबसे पहला नाम हरिप्रकाश मिश्रा दूसरा नाम महंत पंचानन पूरी और तीसरा नाम महाराज चिन्मयानंद जिस पर किसी एक के नाम पर पार्टी मोहर लगा सकती है।वही दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियों की माने तो बीजेपी के पास ऐसा कोई प्रत्याशी ही नही है जो गोरखपुर की जनता के अनुसार चले ना की किसी और के दबाव में।
अब आज देखना दिलचस्प होगा कि इतने दिन से चले आ रहे लोगों का इंतजार किसके नाम के साथ खत्म होता है।

Exit mobile version