Home न्यूज़ बीएसए ने किया निरीक्षण विद्यालय पर लटका मिला ताला 5 शिक्षक...

बीएसए ने किया निरीक्षण विद्यालय पर लटका मिला ताला 5 शिक्षक सस्पेंड

गोरखपुर: सर्व शिक्षा अभियान सब पढ़े सब बढ़े को धरातल पर लाने के लिए सरकार काम कर रही है ताकि शिक्षा से कोई वंचित ना रह पाए और हमारे संविधान में भी 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के आयु वाले बच्चों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का प्रावधान किया गया है लेकिन शिक्षक अपने इस कर्तव्य को अनदेखा कर रहे हैं। जहां एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार शिक्षा प्रणाली सुधारने में लगी हुई है वहीं दूसरी तरफ सरकारी कर्मचारी व शिक्षक अपने विद्यालय समयानुसार नही पहुचते। शिक्षकों के लिए यह लापरवाही आम बात हो गयी है।

गोरखपुर के बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने सुबह 8:00 बजे कौड़ीराम स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरदिया निरीक्षण करने गए तो वहां ताला लटका था जबकि 7:30 बजे स्कूल खुल जाना चाहिए।

बीएसए ने सहायक अध्यापिका गीता श्रीवास्तव, संजय कुमार राय, ज्ञान प्रकाश राय एवं अनुचर को निलंबित कर दिया वहीं सहायक अध्यापिका हेमनाथ परवीन के निलंबन के आने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है प्राथमिक विद्यालय हरदिया की सहायक अध्यापिका सुषमा यादव, कमलेश मणि त्रिपाठी को निलंबित किया गया है।शिक्षामित्र मेनका पांडे व कुसुम यादव का मानदेय बाधित कर दिया गया है।

बीएसए ने कहा है कि स्कूलों का निरीक्षण जारी रहेगा समय से स्कूल खोलने के कारण आगे भी कार्यवाही होती रहेगी।

Exit mobile version