बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 200 पदों के लिए होगी नर्सों की भर्ती

310

गोरखपुर।

Advertisement

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज ने नर्सिंग की पढ़ाई कर चुके युवाओं के लिए मेडिकल कालेज में नर्सों के नए पद सृजित किये हैं।बुधवार को शासन ने फरमान जारी कर बीआरडी में नर्सों के 200 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी।बीआरडी मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की 100 सीटों की स्थाई मान्यता को लेकर जरूरी संसाधनों को पूरा किया जा रहा है।आपको बताते चले कि चार साल पहले तक एमबीबीएस की 50 सीटे ही थी। कालेज में संसाधन भी 50 सीटों के मुताबिक ही मौजूद रहे। एमबीबीएस सीटों के बढ़ने के साथ ही कालेज में डॉक्टरों व नर्सों के पदों की संख्या भी बढ़ा दी गई।कालेज में नर्सों के 200 नए पद सृजित हुए हैं। प्रमुख सचिव चिकित्सा-शिक्षा डॉ. रजनीश दूबे ने महानिदेशक को भेजे पत्र में बताया कि इनमें स्टॉफ नर्स के 150 और सिस्टर के 50 पद सृजित किए गए हैं। इन पदों पर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में नर्सों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।