बिना मुआवजा दिये खड़ी फसल को रौंद कर गैस पाइप लाइन बिछाया जा रहा है।

736

गोरखपुर।शासन प्रशासन द्वारा एक तरफ किसानों के उत्थान के लिए नित्य प्रति नए-नए योजनाओं को लागू कर किसानों की आय दोगुनी करने की सरकार बात करती है ।
वहीं कुछ गैर जिम्मेदार बड़े अधिकारियों की लापरवाही के चलते खजनी तहसील के दर्जनों गांव के किसानों की खडी फसल को चौपट कर बिना मुआवजा दिए गैस पाइपलाइन बिछाया जा रहा है ।
जिससे किसानों के आंखों से आंसू के बजाय खून की बूंदे टपक रही है ऐसे में किसानों में काफी आक्रोश है खजनी तहसील के बागेवह मऊ रुद्रपुर सहित दर्जनों गांव के किसान बेहाल है और आक्रोशित हैं रातोंरात मशीन चला कर उनके खेतों मे 40 फुट चौड़ाई में खड़ी गेहूं की फसल को चौपट कर उसमें गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो गया किसान जब इन अधिकारियों व ठेकेदारों से बात करने का प्रयास किया तो लोगों ने लालीपाप दिया फसल और जमीन का सरकारी मुवाज दिया जाएगा आज तक एक भी पैसे मुआवजा किसानों को नहीं दिया गया और किसानों में काफी आक्रोश है किसानों ने यहां तक बताया कि हम लोग बार-बार चेतावनी देते रहे परंतु कोई सुधार नहीं हुआ। रुद्रपुर के ओमवीर किसान ने बताया कि हम लोग अब पाइप लाइन जाने पर रोक लगाएं हैं जब तक हम लोगों का मुआवजा नही मिलेगा तब तक हम लोग पाइप लाइन बिछाने नहीं देंगे ।इस संबंध में विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों से वार्ता किया गया तो कह रहे हैं कि मुआवजा देने का काम प्रशासन का है हम लोगों का नहीं है।

Advertisement