Home न्यूज़ बासुडीहा में विकलांगों में हुआ ट्राईसाईकिल व श्रवण यंत्र का वितरण

बासुडीहा में विकलांगों में हुआ ट्राईसाईकिल व श्रवण यंत्र का वितरण

हाटाबाजार. गगहा क्षेत्र के बासुडिहा में लखनऊ की टेरा साइन इन्फापार्क प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से विकलांगों मे ट्राईसाईकिल व श्रवण यंत्र का वितरण गगहा थाना के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय के द्वारा वितरित किया गया है।

क्षेत्र के बासुडीहा के ग्राम प्रधान डिम्पल सिंह के अथक प्रयास से जरुरत मंन्दो के लिए ट्राईसाईकिल व श्रवण यंत्र का वितरण टेरा साइन इन्फापार्क प्राइवेट लिमिटेड के यम डी सूरज शाही व डायरेक्टर विक्रान्त शाही के तरफ से सोमवार की शाम को गगहा थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय के द्वारा वितरित किया गया। कोठा के संजय कुमार,बेलावीरभान के पारसनाथ विश्वकर्मा,गम्भीरपुर के प्रदीप,नगवा बाबू के पिन्टू गौड़ एव श्रवणयंत्र दयाशंकर,चांदमती, जगजीवन,सोनमणी, शारदादेवी को दिया गया। ट्राईसाईकिल व श्रवणयंत्र मिलते ही लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। इस अवसर पर कमांडो संतोष सिंह, मुनेन्द्र सिंह, राजेश सिंह, इन्द्र पाल सिंह ‌,आर पी सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Exit mobile version