बासगांव में बीजेपी विधायक व सांसद के खिलाफ चिपका पोस्टर, कमलेश व विमलेश की खैर नहीं…

907

गोरखपुर।

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के बांसगांव सांसद कमलेश पासवान और उनके भाई विधायक विमलेश पासवान पर अपने निर्वाचन क्षेत्र में जातिगत राजनीति करने का आरोप लगा है उनके खिलाफ चौराहे पर पोस्टर चस्पा करके विरोध दर्ज कराया गया है। ये पोस्टर राजपुताना की तरफ से लगाया गया पोस्टर एक तरफ जहां चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं दुसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी तेजी से दौड़ रहा है।
बताते चले की थाना क्षेत्र के पुरूषौली के सटे गुआर टोले के पास 6 दिसम्बर को रास्ते में वाइक खड़ी करने को लेकर राधेश्याम पासवान व अशोक सिंह के परिजनों के बीच मारपीट हो गई थी जिसमें गगहा के हटवा निवासी अशोक सिंह व उनके दो पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गए मारपीट की खबर जैसे हटवा गांव में हुई तो आधा दर्जन लोगों ने हवलावर के घर जा पहुंचे और उसके घरों में जमकर तोड़फोड़ की साथ बगल में स्थित जय नारायण यादव के घर पर भी तोड़फोड़ की गई थी।

मौके पर पहुंची गगहा पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा ले गयी।तथा उसी दिन अशोक कुमार सिंह की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया तथा दुसरे दिन इंद्रावती देवी पत्नी राधेश्याम की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।विपक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज होने से नाराज लोगों ने जातीयता का आरोप लगाते हुए गगहा चौराहे पर मोदी योगी तुमसे कोई बैर नहीं, कमलेश व विमलेश अब तुम्हारी खैर नहीं, जातिगत राजनीति करने वाले हमारे सांसद व विधायक- सौजन्य से राजपुताना गगहा लिखा हुआ पोस्टर चस्पा कर दिया और उसे फेसबुक पर डाल दिया गया। आज यह पोस्टर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है तथा उस पर लाइक व कमेंट आ रहें हैं।