महराजगंज: 16 सितंबर 2019 महराजगंज जनपद के सभी 3133 आंगनबाङी केन्द्रों पर सोमवार को बाल सुपोषण उत्सव के रूप में मनाया गया ममता दिवस। इस आवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को विभिन्न तरह के व्यंजनों का सामूहिक भोज कराया गया।
Advertisement
वहीं बच्चों के माताओं को कम से कम छह माह तक स्तनपान कराने तथा छह माह बाद बच्चों को पूरक आहार देने का तौर-तरीका भी बताया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय के निर्देशन में परतावल ब्लाक के ग्राम पंचायत बसहिया खुर्द के आंगनबाङी केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाङी कार्यकर्ता पूनम शुक्ला ने कहा कि माताएं अपने बच्चों को कम से कम छह माह तक स्तनपान कराएं। छह माह बाद बच्चों को ऊपरी आहार दें। ऊपरी आहार सफाई से घर का बना मुलायम और गाढ़ा आहार होना चाहिए। जैसे कि कद्दू, लौकी, गाजर, पालक, दाल भी पूरक आहार में शामिल किया जाए । बच्चों को खाने में ऊपर से एक चम्मच घी या मक्खन भी मिलाएं। आंगनबाङी केन्द्रों से मिलने वाले नमकीन व मीठे पोषाहार से भी व्यंजन बनाकर खिलाएं।उन्होंने गर्भवती महिलाओं से कहा कि वे गर्भावस्था में आयरन युक्त पौष्टिक आहार लें तथा आयरन की गोलियां भी खाती रहें। प्रसव पूर्व चिकित्सकों से कम से कम चार बार जांच जरूर कराएं तथा आवश्यक टीके भी लगवाएं। उन्होंने साफ सफाई पर विशेष जोर देते हुए कहा कि सभी लोग हाथ धुल कर ही भोजन करें। शौचालय का प्रयोग हर हाल में करें। शौच के बाद साबुन से हाथ धुल लें। बच्चों को भी साफ सुथरी कटोरी में ही पूरक आहार दें। तथा एनीमिया से बचने के लिए दालें, हरी पत्तेदार सब्जियां, पालक, मेथी, दूध, दही, पनीर, नीबू , आंवला आदि का सेवन करती रहें।
केन्द्र पर तीन से छह साल के जिन बच्चों को सामुहिक भोज कराया गया उनमें अमन, अभिनव, अभय, तान्या, अर्चना, आशा, लल्ली, रूचि,प्रांजल, अंशिका, रागिनी, हिमांशु,शिवम, प्रींस,य गोलू, आदित्य, प्रियंका, अनन्या, अंश, आर्यन,विराट, राजबीर, राम श्याम आदि बच्चे तथा माताओं में सुशीला, सुनीता,कुसुम, पुष्पा, इलाइची, गुड्डी देवी, सिरजावती, आरती, गीता,सुनीता, राधा, नीलम किशोरियों में बेबी, कुरैशा,गीता,राधा, पुनीता, नीतू तथा मातृ समिति की अध्यक्ष व्यासपति देवी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।