Home न्यूज़ बारिश की वजह से सब्जियों के दाम में हुई बढ़ोतरी,आम जनता परेशान

बारिश की वजह से सब्जियों के दाम में हुई बढ़ोतरी,आम जनता परेशान

लगातार हो रही बारिश की वजह से जहां कई नदियां उफान पर हैं तो वहीं इससे सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं।कुछ दिनों पहले 30 रुपए प्रति किलो बिक रहा परवल अब 60-80 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा है। वहीं करेला और बैंगन 60 रुपए प्रतिकिलो, लौकी 40-50रुपए व टमाटर 50-70 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है।मौसम की मार से सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं। बरसात में सब्जियां खेतों में ही सड़-गल जाती हैं, जिससे उत्पादन में भी कमी आ गई हैसब्जी विक्रेताओं का कहना है कि मौसम की मार के चलते सब्जियों का उत्पादन कम हो गया है। इसकी वजह से जनपद में सब्जियों की आपूर्ति भी कम हो गई है। क्षेत्र में उत्पादन कम होने से अगल-बगल के जनपदों से सब्जियां मण्डी में आती हैं। फिलहाल कुछ दिनों तक गिरावट होने की उम्मीद नहीं दिख रही है।

Exit mobile version